रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष आबकारी उड़नदस्ते द्वारा पिपरिया मे ट्रेनो के माध्यम से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर आबकारी उडनदस्ता टीम एवं रेलवे पुलिस फोर्स पिपरिया ने प्लेटफॉर्म नं.3 पर संयुक्त कार्यवाही की। विभिन्न स्थानों से 81 लीटर अवैध देशी हाथभट्टी शराब एवं 280 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया।
आबकारी उडनदस्ता टीम और रेल्वे पुलिस इटारसी की संयुक्त कार्रवाई मे प्लेटफार्म क्रमांक 01पर लावारिस स्थिति में एक थैले में 58 पाव देशी विदेशी शराब जप्त की गयी।आबकारी विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। अन्य स्थानों से 25 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 50 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा वृत्त नर्मदापुरम ‘अ’ मे बैरवन मे गस्त के दौरान 35 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गयी। एवं वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी -ग्राम खापानाला में 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गयी। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 10 प्रकरण कायम किए गए। जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही में कुल 181 लीटर कच्ची हथभट्टी शराब 50 पाव देशी शराब 8 पाव अंग्रेजी शराब 330 किलोग्राम महुआ लहान जप्त जप्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 73570/- रुपये है।
मुख्य भूमिका रही –
इस कार्रवाई में आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह ,आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, सुयश फौजदार ,राजेश साहू , कृष्णा कुमार रेलवे पुलिस फोर्स , कैलाश अखण्डे ,योगेश महोबिया, संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल ,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी ,महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार , प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।