जिला कटनी विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार, 02 अवैध शराब, एक सटोरिया, 6/6 में 107/116(3) जा फो मे बाउंड ओवर एवम् मोटर व्हीकल एक्ट में 25 चालान 10100/- रुपए शमन शुल्क वसूल किया है ।
श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शत प्रतिशत वारेंटियों की गिरफ़्तारी, अवैध शराब, सट्टा, यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफल हुऐ हैं उन वारेंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है।
कार्यवाही का विवरण –
स्थाई वारंटी:- आरोपी घसीटा भुमिया पिता सुकरू भुमिया उम्र 45 साल निवासी झिरिया थाना कैमोर के विरूद्ध थाना विजयराघवगढ़ के अपराध क्रमांक 71/2016 धारा 452, 354 भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ था। आरोपी उक्त मामले में लगातार वर्ष 2016 से साक्ष्य हेतु न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारेंट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ़्तारी के हरसम्भव प्रयास करते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और देर रात को मुखबिर के बताए अनुसार छुपे हुए स्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विजयराघवगढ़ में पेश किया है।
2. इसी प्रकार बिजली चोरी के मामले में आरोपी मुन्नूलाल पिता कोदूलाल,
3. जगदीश पिता चन्ना सिंह दोनों निवासी ग्राम बम्हौरी के विरूद्ध वर्ष 2017 में प्रकरण दर्ज किया गया था जो लगातार माननीय न्यायालय द्वारा पेशी पर बुलाया जाता रहा है किन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए । पुलिस को काफी समय से वारंटियों की तलास थी पुलिस को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण अपने निवास स्थान पर हैं पुलिस ने अविलम्ब मौके पर पहुंची और स्थाई वारंटियों की घेराबंदी कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त तीनों स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
*अवैध शराब पर कार्यवाही*
आरोपी 1. रघुनाथ पिता लटोरा यादव निवासी खजुरा से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त, कीमती 500/ रुपए।
2. लक्ष्मन उर्फ लल्लू पिता जगदीश प्रसाद कचेर उम्र 48 साल निवासी हथेड़ा से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500/ रुपए की जप्त कर 34 A आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
*अवैध सट्टा पर कार्यवाही*
आरोपी 1. कृष्ण कुमार सोनी पिता लखन सोनी निवासी विजयराघवगढ़ को सट्टा खिलाते मय पर्ची के पकड़ा है जिसके पास से 320/ रुपए नगद बरामद कर जप्ति की कार्यवाही की गई है।
*यातायात के नियमों का उलंघन पर वाहन चालकों पर कार्यवाही
*
बिना हेलमेट , वाहनों पर नियमानुसार नम्बर लेख नहीं होना, वाहनों के कांच पर काली फिल्म लगाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने आदि सहित 25 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 10100/ रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाहियों में- निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक अश्वनी यादव, सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक जगदीश पाण्डेय, जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, आरक्षक नीतेश सिंह, श्यामदास कोल, अटल कुमार एवम् नगर रक्षा समिती के सदस्य रघुनाथ साहू, संजू कोल, नेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।