यादवेंद्र सिंह के बेटे शास्वत सिंह से की जा रही पूंछतांछ
टीकमगढ़ कोंग्रेसी नेता यादवेन्द्र सिंह के पुत्र शास्वत सिंह बुंदेला का किसी फ्राड मामले में लिप्त होना बताया जा रहा है और कोर्ट के सम्मन के तहत टीकमगढ पुलिस भी असम पुलिस के साथ कांग्रेसी नेता के घर छापा मार कार्यवाही में जुटी हुई है, कोतवाली टी.आई. ने बताया कि हम लोग तो माननीय न्यायालय के सम्मान में वारंट तमिल करवाने आये और बाकी की कार्यवाही असम पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसको लेकर असम की टीम ही बता सकती है, लेकिन अभी असम पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुंदेला के घर के अंदर पूंछतांछ करने में जुटी हुई है, असम पुलिस के द्वारा ही मामले की सच्चाई पता पड़ सकती है, मगर कांग्रेसी नेता के घर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ का हुजूम लगा हुआ है और वह इस कार्यवाही का खुलकर विरोध करने में जुटे हुए है और जमकर नारे बाजी कर रहे है, तो वही पुलिस की इस कार्यवाही से शहर में हड़कम्प मचा हुआ है।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट