गरबा के माध्यम से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश
—–
सतना 13 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जिला स्तर पर स्वीप पार्टनर विभागों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई बैठक के बाद शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की एनएसएस की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस और कोतवाली चौक में गरबा के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े के अलावा सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, जन अभियान परिषद के समन्वयक डॉ राजेश तिवारी, महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति मिश्रा भी उपस्थित रहे।
#MPElection2023
#JansamparkMP
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh