अग्रवाल समाज नर्मदापुरम का चार दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का आज शुभारम्भ…
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अग्रवाल समाज महिला मंडल नर्मदापुरम अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जयंती समारोह 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। आयोजन स्थल रामजी बाबा समाधि परिसर में स्थित पर्यटन धर्मशाला में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर उमंग अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि दीपक हरिनारायण अग्रवाल इटारसी होंगे। भगवान अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन अग्रवाल समाज नर्मदापुरम अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, सचिव नरेंद्र गोयल, कार्यक्रम संरक्षक नूतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल सहित सभी सामाजिक बंधू सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न होगा। 12 अक्टूबर गुरुवार दोपहर अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन भगवान से यक्षिणे महाराज की मंगल पाठ और पूजा की थाली सजाव प्रतियोगिता सहित महाराज गरबा ड्रेस कोड के माध्यम से आयोजित होगा। इस इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। रविवार 15 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह में शाम 4:00 बजे चल समारोह का आयोजन होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणों द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा। इस वर्ष अग्रसेन जयंती समारोह में श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में कलयुग अवतारी धर्म संस्था का स्थापक महाराजा अग्रसेन की पुस्तक भी कन्हैया ट्रेडर्स नर्मदापुरम की ओर से वितरित की गई है।