इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस में कैडवेरिक ओथ सेरेमनी आयोजित
इंदौर।इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 2023 बैच के स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी के बाद एनाटॉमी विभाग के हॉल में कैडवेरिक ओथ आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॅालेज के वाइस डीन डॉ. पी न्याती,डॅा.विमल मोदी और एनाटॅामी के टीचर्स और स्टूडेंट्स ने डिपार्टमेंट में रखे शव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए इनपर फूल-मालाएं चढ़ाईं।
कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि सबसे पहले देहदान करने वाले के परिजनों के लिए कहा कि वे सब महान हैं, जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतना बड़ा योगदान दिया।उन्होंने कहा कि नए छात्रों की इंडेक्स समूह संस्थान में आपकी एक नई यात्रा की शुरूआत हो रही है। आप संस्थान के साथ अपने परिवार को नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि लोग अपने से बड़े बुजुर्गों, या उस शख्स को अपना गुरु व आदर्श मानते हैं, जिनसे वो प्रेरित होते हैं। लेकिन मेडिकल के छात्रों के लिए उनका प्रथम गुरु मानव शरीर होता है।
वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि कैडवेरिक ओथ खासतौर पर एमबीबीएस के छात्रों के बीच एक अनोखी परंपरा का पुराना चलन चलता आ रहा हैं।उन्होंने कहा कि मानव शरीर (कैडवेरिक) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।
कैडवेर सेरेमनी मानव सेवा जैसे महान कार्य के लिए पहला कदम
डॅा.जीपी पाल ने कहा कि कैडवेर सेरेमनी एक तरह से शव की पूजा है। इसे एमबीबीएम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के जीवन का सबसे अहम पड़ाव माना जाता है। पहले साल वह शरीर संरचना विज्ञान की पढ़ाई करते हुए पहली बार किसी शरीर को हाथ लगाते हैं। कैडवेर सेरेमनी यानी पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि वह मानव सेवा जैसे महान कार्य के लिए एक शरीर के कई हिस्सों के बारे में जानने जा रहा है। वह भविष्य में मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए अनेक मानव जीवन को बचाने में सहायक बनेगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स ने नए छात्र-छात्राओं को सफेद एप्रीन पहनाकर व्हाइट कोट सेरेमनी का आगाज किया। इसके बाद एनॉटॉमी की एचओडी डॅा.विमल मोदी ने एमबीबीएस के नए स्टूडेंट्स को कैडवेर के प्रति मान सम्मान और आदर की शपथ दिलाई।इस शपथ में छात्रों ने मानव शव का सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करते, शव की गोपनीयता का सम्मान करने। मृतक तथा उनके परिवार इस महान बलिदान से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा में लगाने के लिए शपथ लिया गया।शपथ में इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डॅा.नटवरलाल गौड़,डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.मनीष गुप्ता,एनटॅामी शिक्षक उपस्थित थे। संचालन डॅा.अवंतिका बामने ने किया और आभार डॅा.आंकाक्षा शर्मा ने माना।