खाद्य विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक जाँच की कार्यवाही कर मदनमहल लिंक रोड पर रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग करते तीन घरेलू सिलेंडर, इलेक्ट्रिक मोटर, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और एक ऑटो रिक्शा जप्त किया है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर के मुताबिक आकस्मिक जाँच के समय अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में घरेलू प्रवर्ग के सिलेंडर से ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर 9214 में रसोई गैस भरते हुए पाया गया। मौके पर ऑटोरिक्शा का चालक नफ़ीस शाह भी मौके पर उपस्थित था। उन्होंने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर के संचालक अंक वर्मा तथा ऑटो रिक्शा ड्राइवर नफीस शाह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रवृत्त द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है । मौके से तीन घरेलू प्रवर्ग के रसोई गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक इलेक्ट्रानिक तौल काँटा जब्त किया गया है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जब्तशुदा गैस सिलेंडर एवं अन्य सामग्री गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में तथा ऑटोरिक्शा को थाना मदनमहल की अभिरक्षा में दिया गया है। जॉंच की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे,अनीता सोरते तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भावना तिवारी एवं रोशनी पांडे मौजूद रहे।