कटनी (11 अक्टूबर)- विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोकतंत्र को मजबूत बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के कुशल मार्गदर्शन में अनवरत रूप से किया जा रहा है।
बुधवार को स्वीप के सात सदस्यों के दल ने जिला परियोजना समन्वयक के. के. डेहरिया के नेतृत्व में विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बड़ेरा के बदबदी पहुंच कर मतदाताओ को विधानसभा निर्वाचन के दौरान मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से किए जाने हेतु जागरूक कर प्रेरित किया तथा उपस्थित ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने मतदाता शपथ दिलाई।
*बदबदी के ग्रामीण करेंगे मतदान*
जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया ने बताया कि बदबदी के ग्रामीणों ने मतदाता शपथ के उपरांत विधानसभा निर्वाचन के दौरान लोकतंत्र के महापर्व में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सम्मिलित होकर 17 नवंबर को मतदान कर मताधिकार किए जाने का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता गतिविधि के दौरान राकेश झरिया, रंजन परोहा, शिवकुमार तिवारी संदीप पुरवार,फैज मोहम्मद, अनिल परोहा एवं स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी रही।