– उमरियापान के डोली मोहल्ला में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते बीते 6 दिनों से नलजल योजना बंद पड़ी है। वहीं इसके कारण यहां के ग्रामीणों की रातें अंधेरे में ही बीत रहीं हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं करने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में एक हैंडपंप भी लगा है, लेकिन इस हैंडपंप के पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं करते हैं। अन्य काम और निस्तार के हैंडपंप का पानी लोग भरते हैं। ऐसे में हैंडपंप के पास तड़के सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतार लग रही है। यही स्थिति बनी रही, तो हैंडपंप भी जल्दी खराब हो सकता हैं। ऐसे में ग्रामीणों को कुआं या अन्य जल स्रोतों का पानी पीना पड़ सकता है।ग्रामीणों और महिलाओं ने बताया कि ट्रान्सफार्मर के चलते बिजली न होने से घरों में पानी नहीं पहुँचता है। लोग उमरियापान घुघरी मार्ग पर खेर माता मंदिर के पास से पानी भरकर लाते हैं। जो कि लोंगो के लिए दूर पड़ता है। जिससे महिलाओं को खासी परेशानी होती है। कई महिलाओं तो सिर पर डब्बों को लेकर आती हैं तो रास्ते में उन्हें रुकना पड़ता है। नलों में पानी न पहुँचने के कारण कई ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे उनमें बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से इस पर जल्द ध्यान देकर ट्रांसफार्मर बदल देना चाहिए।ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण डोली मोहल्ला अंधेरे में है। जिससे कि ग्रामीणों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सरपंच अटल ब्यौहार ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना विधुत विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जायेगा। ताकि लोगों को पेयजल समस्या से परेशान होना न पड़े।
इनका कहना है:- ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिली थी। ट्रांसफार्मर बदला गया, लेकिन वह भी खराब हो गया। हड़ताल से वापस लौटते ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।:- वीरेंद्र सिंह उइके,कनिष्ठ अभियंता
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया धीमरखेडा कटनी