रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
माहिष्मती संकुल स्तरीय संघ के ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना द्वारा स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने की मुहिम में हिस्सा लेने पर मुहर लगाई गई। इस अवसर पर ब्रिगेडियर ललित शर्मा शौर्य चक्र ने कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण की दिशा में भी सहयोग करने में आगे आई है। इसी कड़ी में जनजातीय बाहुल मंडला जिले में स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में सेना ने सहयोग करने का निर्णय लिया है।
ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने कहा कि सेना को खुशी है कि ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के कार्य में हम सहभागी बन रहे हैं। स्वसहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि लोकल आर्ट और अन्य सामग्री अच्छी गुणवत्ता वाली है, हम इसे आर्मी चेन के माध्यम से प्रमोट करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला जिले की आदिवासी जनजातियों, यहाँ की मुख्य फसलों, कोदो-कुटकी, महुआ, जंगली शहद और अन्य उत्पादों के विषय में सेना के अधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के कर्नल ओपी शर्मा, सहायक कलेक्टर रवि कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम बीडी भैंसारे, ब्लॉक मैनेजर एनआरएलएम योगेंद्र तिवारी, माहिष्मती संकुल संगठन की अध्यक्ष अंजली मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।