रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चैकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं के लिए ट्रायबल एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं महिला बाल विकास विभाग जिम्मेदार होंगे। इसी प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था पीएचई द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जनपद तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नोडल होंगे। उन्होंने 31 अक्टूबर तक मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए संबंधितों से प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मतदान की प्रशासनिक तैयारियां, रूटचार्ट, सेक्टर विभाजन, सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति, ईव्हीएम मैनेजमेंट, मतदान सामग्री की व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति काउंटर्स की तैयारी, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, सीविजिल ऐप, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग, आदर्श आचरण संहिता का पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही, नाम-निर्देशन, मतदान एवं मतगणना दल का गठन, प्रशिक्षण की व्यवस्था, व्यय लेखा, कम्यूनिकेशन प्लान, मतपत्र मुद्रण, स्ट्राँग रूम की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, वेलफेयर मैनेजमेंट, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्था, वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता तथा संपत्ति विरूपण के तहत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित