कटनी (6 अक्टूबर ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने श्री गरूणध्वज वेद पाठशाला रंगनाथ मंदिर के 13 छात्रों की खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करनें के बाद बिगडी तबियत का मामला संज्ञान में आते ही तत्काल स्थल निरीक्षण करने और खिचड़ी की गुणवत्ता जांचने नमूना संग्रहित करने एफ.एस.ओ को निर्देशित किया।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं। छात्रों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
कलेक्टर श्री प्रसाद से प्राप्त निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्रजेश विश्वकर्मा ने श्री गरूणध्वज वेद पाठशाला रंगनाथ मंदिर पहुंचकर प्राचार्य धीरेन्द्र द्विवेदी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया छात्रों को सुबह प्रसाद में खिचड़ी दी गई। खिचड़ी खाने के बाद दो छात्रों को उल्टी की शिकायत हुई। इसलिए ऐहतियातन खिचड़ी खाने वाले सभी 13 छात्रों को जिला अस्पताल कटनी में प्राचार्य ने भर्ती करा दिया। खराब खिचड़ी को प्राचार्य द्वारा फिकवा दिये जाने की वजह से नमूना संग्रहित नहीं किया जा सका। इसलिए भण्डार गृह से चावल और मूंग दाल का नमूना एकत्रित कर भोपाल लैब जांच हेतु भेजा जा रहा है।
इधर जिला चिकित्सालय के डाक्टर दिनेश बरोडा ने बताया कि मेडिसिन वार्ड में भर्ती रहे दो छात्रों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 14 वर्ष से कम उम्र के शेष 11 छात्रों का इलाज बच्चा वार्ड में किया जा रहा है। इन सभी की हालत स्थित है, छात्र खतरे से बाहर है। इन्हे भी जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।