सागर रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
नारी शक्ति जब आगे बढ़ती है तो पूरा समाज आगे बढ़ता है और उन्नति करता है। उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री उज्जवला हितग्राही और गैर उज्ज्वला लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 450 रुपए में रिफिल गैस योजना की शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय, श्री सौरव जैन, श्री अखिलेश राय, श्री ऋषि सिंघई, श्री विनीत जैन, श्री विवेक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थी।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि जब नारी शक्ति आगे बढ़ती है तो समाज आगे बढ़ता है और प्रगति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मातृशक्ति को आगे बढ़ाने एवं उनका आर्थिक रूप से सशक्त समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी को अबला से सबला बनाने का कार्य भी मुख्यमंत्री श्री चौहान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाड़ली बहनों के आंखों के आंसू पोछने का कार्य कर रहे हैं। लाड़ली बहनों को ₹1000 देने से लेकर आज 1250 तक दिए जा रहे हैं और यह आगे बढ़कर ₹3000 भी दिए जाएंगे। विधायक श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार समस्त वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला खाद्य नियंत्रक आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एलजी प्रजापति ने किया जबकि आभार सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री निशांत पांडे ने माना।