शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में 05 अक्टूबर गुरुवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में वादन परकुशन, वादन नान परकुशन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन, सुश्री रागिनी टरडे, श्रीमती रेखा रतनानी, डॉ. किरण पगारे, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. भारती दुबे, डॉ. संगीता अहिरवार, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रागिनी सिकरवार ने मंच पर अपनी गरिमामयी में उपस्थिति प्रदान की। मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रेमकांत कटंगकार ने इस अवसर पर विशेष सहयोग प्रदान किया। संगीत विभाग की छात्रा अंजलि श्रोति, सौम्या कौशिक एवं कुमकुम ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि युवा उत्सव अथक, सतत् और मजबूत प्रयास कर अगले पायदान तक पहुंचाने की एक प्रक्रिया है। युवा उत्सव का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति के माध्यम से एक ऐसे स्वर्णिम राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वाह आनंद के साथ करें। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अगले स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि वह अपने जिले का परचम लहरा सके। युवा में परिवर्तन की एवं कर्मशीलता की अपार संभावनाएं होती हैं। अतः आप बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते रहें। जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक ने प्रथम, द्वितीय एवं स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रागिनी सिकरवार ने अगले स्तर पर सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया और अगले पढ़ाव की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संगीता अहिरवार ने एवं आभार डॉ. हर्षा चचाने किया। इस अवसर पर डॉ. वर्षा चौधरी, सुश्री रागनी टरडे, श्रीमती रेखा रतनानी, श्री नमन तिवारी ने निर्णायक के रूप में अपनी गरिमामई ही उपस्थिति प्रदान की। वादन नान परकुशन में प्रथम यश मालवीय शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एवं द्वितीय स्थान पर कामना शर्मा शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे। वादन परकुशन में प्रथम विपुल दुबे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के छात्र द्वितीय स्थान पर आयुष मालवीय शासकीय एमजीएम इटारसी के छात्र एवं तृतीय स्थान पर चंचल मांझी शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम की छात्रा रहीं। एकल नृत्य में प्रथम विपुल दुबे शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, द्वितीय संध्या शर्मा भगतसिंह महाविद्यालय पिपरिया, तृतीय अंजली मेहरा कन्या महाविद्यालय पिपरिया, समूह नृत्य में पूजा गोस्वामी एवं समूह, द्वितीय प्रियांशी बावरिया एवं समूह एवं तृतीय केतन बावरिया एवं समूह रहा। जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में डॉ. पुष्पा दुबे डॉ. श्रुति गोखले डॉ. हर्षा चचाने डॉ. संध्या राय, डॉ.कंचन ठाकुर, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. आर बी. शाह, डॉ. वैशाली लाल डॉ.दीपक अहिरवार, डॉ. सीएसराज, डॉ. जीसी पांडे, श्री कैलाश डोंगरे, डॉ. आशीष सिंह डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. यशवंत निंगवाल, डॉ मनीष तिवारी, डॉ. विजया देवासकर, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. नीतू पवार, डॉ. रीना मालवीय, श्रीमती प्रीति ठाकुर, डॉ. संगीता पारे, डॉ. मधु विजय, श्रीमती विमला कदम, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, डॉ. चेतना बोरीवाल, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. प्रगति जोशी डॉ. हेमंत चौधरी डॉ. मनीष सिंह चौधरी डॉ. आशीष सौहगोरा डॉ. निशा रिछारिया, श्रीमती आभा वाधवा, डॉ. चारू तिवारी, श्रीमती नीलम चौधरी, श्री शैलेंद्र तिवारी, अंकिता तिवारी, श्वेता वर्मा, श्री देवेंद्र सैनी, महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।