कटनी। नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन आज 5 अक्टूबर गुरूवार को महापौर कक्ष में एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी अवकाश जायसवाल सुभाष साहू श्रीमती सुमन राजू माखीजा श्रीमती खुशबू अनिरुद्ध सोनी श्रीमती तुलसा गुलाब बैन एवं आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में नगरपालिक निगम कटनी की राजस्व वसूली बढ़ाये जाने हेतु पुरूस्कार वितरण स्वामित्व के आवासों की नीति निर्धारण सड़कबत्ती मरम्मत कार्य हेतु 9 श्रमिकों को दैनिक कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति योजना क्रमांक 6 अंतर्गत न्यू कलेक्ट्रेट के सामने आनलाइन आवंटित आवासीय भूखण्ड क्रमांक 3 4 5 6 माप 10 5 18 मीटर में प्राप्त अधिकतम दरों की स्वीकृति नगरीय सीमा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में विद्युतीकरण कार्य हेतु जारी अल्पकालीन निविदा सूचना की पुष्टि आउटसोर्स पर नियोजित श्रमिकों की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2023-24 की द्वितीय त्रिमासिक बजट रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने जल प्रदाय विभाग के दैनिक वेतन (कलेक्टर रेट) पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति एवं चैपाटी में विकास कार्य के विषयों में चर्चा की गई।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री सुनील सिंह अनिल जायसवाल अश्वनी पांडे मृदुल श्रीवास्तव नागेंद्र पटेल अरविंद प्यासी विजय शर्मा विनोद सिंह दीपक पटेल श्रीकांत तिवारी राकेश तिवारी सुनील पाठक धनंजय भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।