नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट
आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनज़र निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण तरीके से मतदान के लिए कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बैठक ली। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीओपी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में उन्होंने विधानसभा गोटेगाँव में गठित किए गए एसएसटी की जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए पूर्व से ही इन दल का प्रशिक्षण आयोजित करवा लिया जाये। नाकों की जानकारी तैयार कर उसमें पंचायत सचिव व पटवारियों की ड्यूटी निर्धारित हो। एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग का अमला संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
ग्राम कोटवार सहित स्थानीय अमला सूचना तंत्र को सुदृढ़ बनायें। आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायें। बैठक के पश्चात अधिकारीद्व्य द्वारा नरवारा मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के आसपास तार फेंसिंग की जाए।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट