रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 03 व 04 स्थित गोंडी मोहल्ला के 32 परिवारों को आज उनकी जमीन का हक मिल गया। यह परिवार आबादी की भूमि पर कई वर्षों से काबिज थे, लेकिन पट्टा नहीं होने से वे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे। आज यहां आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इन परिवारों को पट्टे प्रदान किये। कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू बकोरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता छोटे भैया चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो,मेजर डॉ पीएम पहारिया, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, पुरानी इटारसी मंडल उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, तहसीलदार सुनीता शाहनी, सीएमओ रितु मेहरा सहित अन्य मौजूद थे।
संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करती है, नागरिकों की सेवा करती है। आज जो आपको जमीन के पट्टे मिल रहे हैं, वह कांग्रेस कभी नहीं दिला पाती। अभी कुछ सैकड़ा रुपये सरकारी फीस आपकी लगी है। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो पट्टे मिलने के पहले बिचौलिए आपके पास आ जाते, पैसे भी ले लेते और पट्टे मिलते या नहीं इसकी गारंटी नहीं। डॉ शर्मा ने कहा कि वे अब फिर से आपके पास आने वाले हैं, अभी कुछ दिनों पहले भी आकर 15 सौ रुपये देने वाले फार्म भरवाने आए थे। डॉ शर्मा ने महिलाओं से पूछा फार्म भरे थे क्या? महिलाओं ने कहा नहीं भरे थे। डॉ शर्मा ने कहा, ठीक किया, वे लोग योजनाएं बंद करते हैं। अभी भी कह रहे हैं शिवराज मामा की सारी योजनाएं बंद कर देंगे। ऐसे लोगों से दूर रहना है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान की मांग पर गोंडी मोहल्ले का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा की और कहा कि नगरपालिका इसका प्रस्ताव बनाएगी। आज रानी दुर्गावती की जयंती भी है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की वजह से आप सभी को पट्टे मिल पा रहे हैं, इन्होंने आपके लिए वर्षों से प्रयास जारी रखा और आज वह दिन आ गया जब आपको पट्टे मिल रहे हैं। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें डॉ शर्मा जैसे विधायक मिले। कार्यक्रम का संचालन वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान ने किया।