नगर निगम सीमा क्षेत्र में धीरे-धीरे करके 17 स्पा सेंटर खुल चुके हैं। इन सभी स्पा सेंटर में से कई जगह पर तो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलेआम व्यापार संचालित किया जा रहा है। लगभग 2 माह पूर्व महिला थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर माधवनगर में चल रहे एक स्पा सेंटर में दबिश दी गई थी, जहां से कुछ महिलाओं और पुरुषों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा भी गया था। उक्त करवाई के बाद नगर में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्ती करने का दावा पुलिस विभाग द्वारा किया गया था। लेकिन उक्त छापेमारी के बाद पुलिसिया कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई। पुलिस द्वारा अन्य स्पा सेंट्रो के खिलाफ कार्यवाही ना किया जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो यह भी है कि सभी स्पा सेंटरों को पुलिस विभाग के किसी अधिकारी के द्वारा संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
नहीं दे रहे जानकारी
सूत्रों के मुताबिक माधव नगर के गोल्डन स्पा में कार्यवाही के बाद महिला पुलिस थाने के द्वारा शहर में मौजूद सभी स्पा सेंटरों से यह जानकारी मांगी गई की स्पा सेंटर में काम करने वाले सभी लड़के लड़कियों का वेरिफिकेशन थाने में जमा कराएं। महिला थाने द्वारा मांगी गई जानकारी 17 में से केवल दो स्पा सेंटरों ने थाने में जमा कराई बाकी किसी भी स्पा सेंटर ने ऐसी कोई भी जानकारी अब तक नहीं दी है। सूत्र बताते हैं की जानकारी न देने के बाद भी दबाव के चलते पुलिस कार्यवाही करने से पीछे हट रही है।
कई स्पा सेंटरों में देह व्यापार
जैसा कि पूर्व की कार्यवाहियों में भी यह साबित हो चुका है कि शहर में चलने वाले स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खेल खेला जाता है । लेकिन इस गंभीर मसले में पुलिस की चुप्पी काफी कुछ कहानी बयां करती है।
इनका कहना है
इस संबंध में बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर जांच कराई जाती है। यदि अवैधानिक गतिविधियों के विषय में जानकारी मिलती है तो कार्यवाही भी होती है, जैसा कि कुछ समय पूर्व माधव नगर के स्पा सेंटर में की गई थी। आगे भी यदि कुछ इस तरह के प्रमाण मिलेंगे तो कार्यवाही की जाएगी।