सागर टीकाराम साहू
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन व बरोदिया कलां क्षेत्र में 1000 एकड़ शासकीय भूमि बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल्स कांप्लेक्स के चलते स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए आवंटित करने हेतु आरक्षित किये जाने की घोषणा की है। मंत्री श्री सिंह ने 11 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया और भूस्वामित्व अधिकार के तहत 6558 हितग्राहियों को भूखंड के पट्टे आवंटित करने हेतु आयोजित समारोहों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत की और पार्क का नाम महाराज छत्रसाल के नाम पर करने की घोषणा की। बीना विधायक की मांग पर बीना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि शीघ्र ही मालथौन, खुरई क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स के समांतर औद्योगिक विकास करने हेतु शीघ्र ही इन्वेस्टर मीट आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां यहां आएंगी। लाखों की तादाद में रोजगार उपलब्ध होंगे और इससे हुई औद्योगिक प्रगति से क्षेत्र में आर्थिक क्रांति होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आवश्यक लेंड पूल के साथ जल सप्लाई, सड़कों के नेटवर्क के साथ सभी आवश्यकताओं की पूर्ति क्षेत्र में की जा रही है ताकि औद्योगिक विकास की सभी बाधाएं दूर की जा सकें।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बरोदिया कलां को शीघ्र ही उपतहसील का दर्जा देते हुए तहसील बनाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। उन्होंने एसडीएम को उमरई और धौरई के बीच बड़ी गौशाला बनाने के निर्देश दिए। बरोदिया कलां में यादव समाज व अहिरवार समाज के सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 25-25 लाख की स्वीकृति दी। नगर परिषद बरोदिया में सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की जिससे सस्ती बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने नगर परिषद को सोलर प्लांट के लिए जगह चिंहित करने के आदेश दिए। मंत्री श्री सिंह ने समसपुर मंदिर के लिए राशि स्वीकृत की। व्हालीवाल प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता को पुरस्कार दिए। दो नये वाहनों का लोकार्पण किया। कई नये कार्य भी स्वीकृत किए।
मालथौन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बसस्टैंड परिसर में 30 लाख की लागत से निर्मित दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया। खिमलासा रोड पर 15 लाख की लागत से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने संबल योजना के तहत तीन हितग्राहियों को 12 लाख की राशि स्वीकृत की। इनमें जयराम अहिरवार हिरनछिपा, भूरिया बंजारा, किश प्रजापति के परिजन शामिल हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र में 2000 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए शासन से आरक्षित कराएं। 1000 एकड़ भूमि आरक्षित करा दी गई है। मंत्री श्री सिंह ने ग्राम व खसरा नंबरों सहित आरक्षित भूमि की जानकारी देते हुए बताया कि जुझारपुरा, रजवांस, बंगेला, बिदवासन, चंद्रापुर सहित कुछ अन्य स्थानों पर कुल 393 हेक्टेयर यानि लगभग 1000 एकड़ भूमि शासन से उद्योग विभाग को आरक्षित करा ली गई है। एक हफ्ते के भीतर 1000 एकड़ और भूमि उद्योगों के लिए आरक्षित कर दी जाएगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उद्योग और तीन फसली सिंचाई से खुशहाली और समृद्धि क्षेत्र में चारों ओर होगी। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन स्टेडियम में रनिंग ट्रेक, स्वीमिंगपूल स्वीकृत किए। मालथौन तहसील में सभाकक्ष के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए। एक सड़क भी स्वीकृत की। बीना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए 50 लाख स्वीकृत किए।
मंत्री श्री सिंह ने दीनदयाल रसोई में गरीबों के लिए 5 रु थाली भोजन की सुविधा के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रतिदिन के योगदान की घोषणा करा कर सूचिबद्ध कराई।
बरोदियाकलां कार्यक्रम में श्रीमती मीना देवी, प्रदीप दुबे, छोटे राजा डबडेरा, रोशन सिंह, रामकुमार बघेल, आरसी दुबे, रावराजा राजपूत, खुशालचंद जैन, रामसिंह ठाकुर, कोमल यादव, दयाराम चौरसिया, बलराम सिंह ठाकुर, तिलक सिंह ठाकुर, चुन्नीलाल कुशवाहा, हफीज खान, हरीनारायण कुशवाहा, मनीष पाटिस्कर, निरंजन सिंह ठाकुर, लखन सिंह यादव, सुरजन सिंह लोधी, सुरेन्द्र कुमार जैन, कैलाश ठाकुर, कन्छेदी माते, अजमेर सिंह, रघुराज यादव, संतोष राय, गोविंद सेन, अनीस खान, रविन्द्र ठाकुर, आनंद अहिरवार, भरत तिवारी, राजकुमार अहिरवार, खिलान अहिरवार, प्रेमसिंह लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामभर चाचोंदिया, रोशन सिंह, इरफान खान, पूजा राम, वीर सिंह, भीकम सिंह, कैलाश घोषी, दीवान छपपाल सिंह, दुरग सिंह, भागवचंद जैन, समीर खान, नेमी जैन सहित आमजन उपस्थित थे।
मालथौन कार्यक्रम में श्री जयंत सिंह बुंदेला, श्रीमती मालती, धर्मेन्द्र अहिरवार, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती रानी लोधी, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती नेहा राघवेन्द्र परिहार, रानाजू बुंदेला, दुरग सिंह परिहार, गोविंद सिंह खिरिया, एसडीएम रोहित बम्होरे, नगर पालिका सीएमओ संजय गीते सहित आमजन उपस्थित थे।