रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ-राजीव युवा मितान के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन डोंगरगढ़ के स्थानीय कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें भारत के महापुरुषों के जीवन संघर्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए डोंगरगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने आए हुए थे, परीक्षा में महापुरुषों के जीवन संघर्ष के ऊपर तमाम प्रश्न दिए गए । जिससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला परीक्षा के पश्चात प्रतिभागियों से बातचीत में पता चला कि उन्होंने भारत की धरती में जन्मे इन महापुरुषों के बारे में पहली बार इतना पढ़ा है उन्हें एहसास हुआ कि भारत के इतने बड़े लोकतंत्र को बढ़ाने में इन महापुरुषों की अलग ही कहानी है । इसीलिए हमारा देश इतना महान है बच्चों ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे उन्हें बहुत सारी बातें सीखने को मिली,
राजीव युवा मैदान क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर बोरकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य भारत की धरती में जन्मे तमाम महापुरुषों के जीवन संघर्ष के बारे में आज के युवाओं को जानना जरूरी है साथ ही साथ छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के बारे में भी उनका ध्यान आकर्षित करना अत्यंत आवश्यक था इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि यह कार्यक्रम सफल रहा और हमारी उम्मीद से भी बढ़कर लगभग 500 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आने वाले समय में भारत में जन्मे हर महापुरुषों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और ऐसे ही प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों तक खासकर आज की युवा पीढ़ी को इसके बारे में बताया जाएगा इस कार्यक्रम में हीरालाल मौर्य, सीमा सहारे,संदीप गजभिये, पुरुषोत्तम रामटेके,राजकमल ऊके, गाँधी तन्मय टांडिया,संजू गजभिये,प्रीति लाटिया, संतोष सहारे व कन्या शाला के प्राचार्य एल के द्विवेदी सहित शिक्षकों का विशेष योगदान रहा , कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के उपाध्यक्ष बादल वालदे,आशीष डोंगरे,सचिव रवि यादव , हेमन्त अम्बादे, विवेक अम्बादे,राहुल अम्बादे,अक्षय डोंगरे (समीर),सिमरन साखरे,बरखा राहुल डाहाट , बागड़े,शुभम खोबरागड़े, सलीम मेमन, सागर रजक, रवि यादव सहित बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे !