कटनी (29 सितंबर)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत के निर्देश पर अनवरत रूप से किया जा रहा है। हम कटनी की शान-करेंगे शत प्रतिशत मतदान… की थीम पर शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरस, ट्रांसपोर्टरस एवं ऑटो संचालकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में श्री चौरसिया ने संगठन के पदाधिकारियों कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में आप सभी स्वयं सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ ही साथ अपने कर्मचारियों को मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिन कर्मचारियों या बस ऑपरेटरों की निर्वाचन कार्य के दायित्व सौंपे जाएंगे वे सभी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करके प्राप्त करेंगे। इस दौरान लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई। श्री चौरसिया ने कहा कि मतदान और मताधिकार के महत्व को नागरिकों को समझाने और प्रेरित करने में आपकी सहभागिता बेहद उपयोगी और आवश्यक होगी। मतदाता जागरूकता हेतु ऑटो रैली का आयोजन आगामी दिवसों में आरटीओ विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार कटनी, श्रीमती चित्रा प्रभात, आरटीओ विमलेश गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह एवं बस ट्रक और ऑटो संचालक ,प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे