रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा
उमरियापान:- नदी सुदृढ़ीकरण के नाम पर लाखों रुपये की राशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। मामला ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल का है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के अलावा जनपद सीईओ यजुर्वेन्द कोरी से किया है।
गांव के सोनू पटेल, नागेंद्र पटेल, रमेश पटेल, दुर्गा पटेल, नितिन पटेल, अमित पटेल,अभिषेक पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी गई शिकायत पर बताया कि गांव से गुजरी बेलकुण्ड नदी में माता के मंदिर के पास और इमली घाट में नदी सुदृढ़ीकरण के नाम पर लाखों रुपये की राशि बगैर काम कराये हड़प ली गई।सरपंच सुषमा उरमलिया के पति रमेश उरमलिया और ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी ने तत्कालीन एसडीओ इकबाल खान और उपयंत्री की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरूपयोग किया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में आज तक कोई भी काम नहीं कराया गया,जबकि मनरेगा योजना के तहत कई मजदूरों के नाम पर राशि उनके खाते में डाली गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिन मजदूरों के नाम पर राशि उनके खाते में डाली गई है, वो काम करने नहीं गए। कुछ लोग बाहर रहते या तो बाहर काम करते है।जबकि कुछ लोग तो ग्राम रोजगार सहायक के सगे संबधी है। इतना ही नही रोजगार सहायक ने अपने छोटे भाई अजीत कोरी के अलावा अन्य चहेतों लोंगों के नाम पर राशि डालकर सरकारी रुपयों का दुरूपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
इनका कहना है :- शिकायत प्राप्त हुई है।टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट में जो भी बिंदु होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे।:- यजुर्वेन्द कोरी, जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा