जिला सीईओ श्री गेमावत के निर्देशों पर अमल जारी, जनपद सीईओ श्री कोरी कर रहे सतत निगरानी*
कटनी (27 सितंबर)-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब तबके के ग्रामीणों और श्रमिको के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर समग्र पारदर्शिता एवं समयबद्ध मजदूरी के भुगतान और अधिक से अधिक श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने जनपद के सीईओ यजुवेंद्र कोरी द्वारा सतत निगरानी और निर्देश देकर प्राथमिकता देते हुए रोजगार मूलक कार्य कराए जा रहे हैं । बहु आयामी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मनरेगा योजना से जहां एक ओर आजीविका हेतु ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है वहीं दूसरी ओर नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्माण और विकास कार्य भी कराये जा रहे हैं । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अब तक सबसे अधिक मानव दिवस सृजन करने वाली प्रथम और अब्बल जनपद है । इसी प्रकार एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति 99 परसेंट दर्ज की गई है जो अब तक जिले की सर्वाधिक है। आज की स्थिति में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य भी मनरेगा योजनांतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सबसे अधिक हो रहे हैं। एनआरएम कार्यो में ढीमरखेड़ा 58 प्रतिशत राशि व्यय कर अग्रणी है। पूर्ण कार्यो के जियो टैग , विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने आदि में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में प्रथम कतार में है। आधार आधारित भुगतान (ABPS) द्वारा 54200 सक्रिय श्रमिको को आधार आधारित भुगतान करते हुये जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिले में अव्वल स्थान पर है। ग्राम पंचायत कचनारी इटौली एवं ढीमरखेड़ा जिले की प्रथम ग्राम पंचायत हैं जो 100 प्रतिशत आधार आधारित भुगतान कर रही हैं। मनरेगा योजना के प्रभारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी से कार्यों को करा पाना संभव हो सका है।