कटनी – मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2023 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 04 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटि रहित और शुद्ध हो। इस आशय के निर्देश आयुक्त जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते, विधानसभा क्षेत्र मुड़वरा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़, बडवारा के रिटर्निंग आफिसर व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं बी.एल.ओ उपस्थित थे।
रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने बैठक में अधिकारियों को फोटो निर्वाचक नामावली के सैट तैयार कर वैण्डर द्वारा जिले को प्रदाय करनें, फोटो निर्वाचक नामावली की मुद्रित प्रतियां 3 अक्टूबर तक प्रकाशित कराकर बी.एल.ओ को उपलब्ध कराने सहित 4 अक्टूबर तक फोटो निर्वाचक नामावली का सभी अभिहित स्थलों पर अंतिम प्रकाशन करानें के निर्देश दिए।
रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने चुनाव के दौरान मतदान केंद्र तक नही आ सकने वाले दिव्यांग एवं असक्त मतदाताओं को उनके घर पर मतदान की सुविधा प्रदाय करने संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए आयोग के दिशा- निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए। विधानसभावार मतदान केन्द्रों की जानकारी ली जाकर सभी मतदान केंद्रो की पुताई करानें सहित संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा ईपिक कार्डाे की प्राप्ति एवं वितरण की स्थिति की समीक्षा की जाकर ईपिक कार्डाे के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्वाचन कार्य के दौरान जिले में शराब, नगदी व अन्य आपत्ति जनक सामग्री की आवाजाही पर रोक लगाने के लिये पुलिस, वनोपज एवं परिवहन नाकों पर कड़ाई से वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 1 जनवरी से 24 सितंबर तक कायम किये गए कुल 1180 प्रकरणों की समीक्षा की जाकर कार्यवाही में गति लानें के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अद्याीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा ने बताया कि जिले में कुल 1737 आर्मस के लायसेंस जारी किये गए है। जिनमें 738 आर्मस जमा है। इसके साथ ही 1 जनवरी 2023 से 24 सितंबर तक परमानेंट वारेंट, अरेस्ट वारेंट, वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 में सी.आर.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्यवाही, जिला बदर तथा एन.एस.ए के प्रकरणों की जानकारी सहित अन्य प्रकरणों की जानकारी प्रदान की गई। जिसपर संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में जानकारी दी गई की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान 02 अगस्त से 11 सितम्बर 2023 तक नाम शामिल करने, हटाने एवं संशोधन के लिये कुल 54 हजार 820 आवेदन प्राप्त हुये है जिनका निराकरण किया जा चुका है। जिले की मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के 42 हजार 177 युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जा चुके है। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में दिव्यांगजन मतदाता 6 हजार 82 है। जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8 हजार 205 है जिस हेतु 1163 व्हील चेयर की आवश्यकता होगी एवं वालेंटियर्स की संख्या कुल 1163 होने की जानकारी बैठक के दौरान दी गई ।
Jansampark Madhya Pradesh