रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। इंदौर में रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुये क्रिकेट मैच में भारत ने टास हारने के बाबजूद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये 417 रनो का विशाल स्कोर खडा किया था जो कि इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिंच बनाने और रखरखाव करने वाले क्यूरेटर की मेहनत का परिणाम रहा है। इस प्रकार असली हीरो मैदान कर्मी और क्यूरेटर ही रहे है जिनके कठोर परिश्रम का परिणाम रहा कि बारिष के बाबजूद जो मैदान कर्मीयो की कडी मेहनत के परिणाम स्वरूप क्रिकेट मैच पूरा खेला गया और भारत को जीत का सहरा बधा पहली पारी के दौरान ही इंद्रदेव की बारिष की बूंदो को देख कर ऐसा महसूस होने लगा था कि अब मैच रद्द होगा और ग्राउंड खेलने लायक नही रहेगा। परंतु मैदान कर्मियो की अथक मेहनत के चलते पिच और मैदान गीले नही हुये। इस बार इंदौर के अलावा नर्मदापुरम् संभाग से भी एमपीसीए के नर्मदापुरम निवासी पिच क्यूरेटर विष्णु बौरासी का भी चयन हुआ,जिन्हे करीब 10 दिन पूर्व ही इंदौर होलकर स्टेडियम उनके कौषल की असली परीक्षा के लिए बुलाया गया जो तेज बारिश में मैदान कर्मीयो और क्यूरेटर की मुस्तेदी से तेज गति से कम समय में तकनीकि प्रक्रिया से मैदान को कवर किया । बताते है कि एमपीसीए के पिच क्यूरेटर 10 दिनो से निरंतर मैदान में कवर पिछाने का अभ्यास तकनीकि रूप से किया जो सफल भी हुआ। जिसको लेकर एमपीसीए द्वारा मैदान कर्मीयो के लिए 11लाख रूपये के पुरूस्कार की भी घोषणा की गई है। बड़ी बात है कि पहली बार इंदौर होलकर स्टेडियम में मैदान की सुरक्षा के लिए इंदौर के अलावा म.प्र.के अन्य संभागो से भी पिंच क्यूरेटर सहित नये मैदान कर्मीयो को जबाबदारी सौपी गई थी।नर्मदापुरम संभाग के चयनित एमपीसीए के पिच क्यूरेटर विष्णु बोरासी ने फोन पर भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुये बधाई दी है और कहाॅ कि मैदान कर्मीयो सहित क्यूरेटरर्स की मेहनत सफल रही है। इंदौर के होलकर मैदान में एहम भूमिका निभाने के लिए चयनित नर्मदापुरम निवासी एमपीसीए क्यूरेटर विष्णु बौरासी की विषेश उपलब्धि पर नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार, सचिव अनुराग मिश्रा ने भी इंडिया टीम की जीत सहित उनके नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर विष्णु बोरासी को बधाई दी है।इसी प्रकार क्रिकेट प्रेमियो में डॉक्टर सलीम सिद्धिकी, संजय यदुवंशी,अधिवक्ता माधव हरने, पत्रकार योगेश राजपूत सहित नर्मदापुरम वासियो ने बधाई दी है।