उमरियापान:- गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शुक्रवार शाम को उमरियापान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी और थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने कहा कि गणेश पंडालों में भगवान गणेश के अलावा भक्ति गाने ही बजाए।रात्रि में पंडालों में समिति सदस्यों को रुकने,ताश पत्ते और शराब खोरी नहीं करें।उन्होंने कहा कि विसर्जन के दिन भी डीजे साउंड पर भक्ति गाने बजाएं।फिल्मी गाने बजाने पर डीजे संचालक और समिति सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होगी।ग्राम पंचायत के द्वारा विसर्जन घाटों में बिजली व्यवस्था बनाई जाएगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि चल समारोह के दौरान बिजली व्यवस्था
बाधित न हो।इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।अधिकारियों ने हिंदू -मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाइश देकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के निर्देश दिए।इस दौरान आरआई रामस्वरूप परौहा,सरपंच अटल ब्यौहार, राजेश ब्यौहार, पारस पटेल, प्रदीप चौरसिया,ललित गौतम,प्रकाश असाटी,संदीप सोनी, शैलेंद्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित, विराट पांडेय, स्वतंत्र चौरसिया, वैभव चौरसिया,सुषमा सिंह, संदीप सोनी, हिमांशु चौरसिया,अजूबा भाईजान,राजा हाफिज,सलीम शाह,राजेन्द्र चौरसिया, अंकित झारिया सहित अन्य लोंगों की उपस्थिति रही
।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी