कटनी। नगरीय निकाय संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड) भोपाल में मध्यप्रदेश पथ विक्रेता महा सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसका सीधा प्रसारण एवं स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय नगरपालिक निगम कटनी परिसर में किया जायेगा। निगमायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल के आदेशानुसार कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा संबंधित विभाग प्रमुखों को आदेशित कर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये है।