फतेहपुर जनपद में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर चली गोली,अधेड़ को लगी गोली हालत गंभीर जिला अस्पताल से हैलेट कानपुर के लिए रिफर किया गया।
आप लोगों को बताते चलें कि फतेहपुर मुख्यालय में गांजा माफिया के गुर्गे को गांजा न देने पर गोली मारकर फैलाई दहशत।
फतेहपुर जनपद के बिंदकी खागा और सदर कोतवाली पुलिस की सह पर जिले में धड़ल्ले से हो रही गांजा बिक्री की जा रही है।और कयी बार पुलिस पकड़ छोड़ चुके हैं। लेकिन आज मामला गोली कांड ने खोली गांजा बिक्री की हकीकत।पूरी घटना शहर का रहने वाला गांजा माफिया डब्बू क्षेत्र में बिकवा रहा गांजा ।
घायल अधेड़ की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डब्बू ने मना किया गांजा देने के लिए। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले का।
आप को बता दें कि खागा कस्बे में मानू का पुरवा, और भांग की दुकानें खागा रेलवे स्टेशन के पास और बिंदकी में हनुमान गली ठठरहिया जोनिहा रोड़ पर बिक रहा है। इस पर भी पुलिस अधीक्षक ध्यान दें।
आईए सुनें क्या कहा
डॉक्टर मयंक इएमओ जिला अस्पताल फतेहपुर पीड़ित की बहन सलमा और अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।