कटनी – प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कटनी में कलेक्टर एवं मिशन लीडर वाटरशेड विकास घटक के अध्यक्ष श्री Avi Prasad की अध्यक्षता एवं सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 अंतर्गत वर्ष 2023-24 में आजीविका उन्नयन मद अंतर्गत कराये गये कार्याे का अनुमोदन जिला वाटरशेड विकास सलाहकार समिति द्वारा किया गया। इस दौरान वर्ष 2023-24 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर प्रस्तुतीकरण – परियोजना अंतर्गत आजीविका उन्नयन मद में प्रावधानित राशि से संकुल स्तरीय संगठनों को दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालन हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं में राशि जारी किये जाने के संबध में चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान विकास कार्य उत्पादन प्रणाली एवं आजीविका उन्नयन मद अंतर्गत प्रस्तावित कार्याे का अनुमोदन करते हुए पशुपालन विभाग के समन्वय से पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के माध्यम से विकासखंड ढ़ीमरखेड़ा में पशु मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के सहयोग से आजीविका मिशन अंतर्गत गठित संकुल स्तरीय संगठनों एवं संबधित स्वसहायता समूहों द्वारा पशुओं का क्रय किया जावेगा।
स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित दुग्ध का क्रय सांची दुग्ध संघ, दुग्ध क्रय नीति अनुसार कर सकेगें। इस हेतु सांची दुग्ध संघ को जनपद पंचायत ढीमरखेडा के मुख्यालय ढीमरखेडा में ही चिलिंग प्लान्ट स्थापित किये जाने के भी निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग एवं एनआरएलएम के पशुओं की देखरेख आहार प्रबंधन इत्यादि हेतु पशु सखी का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित किया जाकर उनका सहयोग लिये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए ।
बैठक के दौरान बताया गया कि चयनित सीएलएफ द्वारा स्वसहायता समूह का निर्धारण किया गया है, सीएलएफ चयनित समूहों को प्रथम चरण में पशुओं को क्रय करने के लिये एनआरएलएम एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के माध्यम क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिये चारा हेतु नेपियर घास, बरसीम एवं ग्रीष्म काल के लिये चरी घास पौष्टिक आहार के रूप में पशुपालन विभाग से किट प्राप्त कर, संबधित स्वसहायता समूहों को उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में उद्यानिकी पशुपालन जल संसाधन एनआरएलएम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कृषि विभाग, सांची दुग्ध संघ म.बा.वि.वि. जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh