आज दिनांक 15,16/09/2023 को शासकीय महाविद्यालय सिलौंडी जिला कटनी में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार प्राचार्य श्री रतिराम अहिरवार के निर्देशन में तीन दिवसीय युवा उत्सव के तहत संस्कृतिक एवं साहित्यिक रूपांकर विधाओं आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें सामूहिक गायन एकल गायन सामूहिक नृत्य बादन के साथ-साथ अन्य आयोजित
प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिताओं में एनएसएस प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद बागरी युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती रश्मि सिंह श्री पंकज मिश्रा डॉक्टर रविता सिंह डॉक्टर नीता मिश्रा श्री भूपेन शुक्ला श्री नमन अवस्थी श्री चंदन यादव श्री नवीन कलबंधे आदि के साथ-साथ छात्र छात्राओं आदि की उपस्थित रही।