थाना कुठला के ट्विटर अकाउंट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस द्वारा आवारा तत्वों की कान पड़कर उठक बैठक लगवाई जा रही है जिसमें कुठला पुलिस आवारा तत्वों को उठक बैठक लगवाने के साथ आइंदा बदनाम स्थान पर ना खड़े होने की हिदायत भी दे रही है इसी संबंध में ट्विटर अकाउंट पर थाना कुठला की ओर से ट्विट भी किया गया है कि *बदनाम जगह पर खड़े मिले तो हमसे शराफत की अपेक्षा नहीं करें* इस संबंध में जब थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि
कुठला पुलिस की नशेड़ियों के खिलाफ एवं आवारा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन महोदय द्वारा बीते सप्ताह शहर के सभी थाना प्रभारी प्रभारीयों को निर्देशित किया था कि शहर में अनावश्यक घूम रहे या गुमटियों पर खड़े अनावश्यक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए इसी तारतम्य में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ चौधरी मैरिज गार्डन के सामने गुमटियों पर खड़े आवारा लोगों को चेक किया एवं जब उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा तो उन्होंने कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। इस पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने वहां खड़े आवारा लोगों को कान पकङवाकर उठक बैठक भी लगवा दी और हिदायत दी कि आइंदा इस तरह आवारागर्दी नहीं करें।