कटनी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर 2023 को रोशन नगर एवं बरगवाॅ में छोटे व्यवसाय करने वालों को लाभान्वित करने नगर पालिक निगम द्बारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने छोटे.छोटे व्यवसायियों से अपील की है कि
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर 2023 को रोशन नगर एवं बरगवाॅ में छोटे.छोटे पथ विक्रेता जैसे फल ठेला सब्जी फुल्की चाॅट इत्यादि सभी के नवीन आवेदन भरवाये जा रहे हैं जिसमें 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने शहर के समस्त छोटे.छोटे व्यवसायियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जो भी विक्रेता 10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण लेना चाहते है वे नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे शिविरों में पहुंचकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें। महापौर ने कहा कि भाजपा सरकार द्बारा हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें छोटे व्यवसाय करने वाले सीजन में साहूकारों से कर्ज लेकर व्यापार चलाते थे और कमायी का एक अंश ब्याज में चला जाता था इस कर्जा से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित कर व्यापारी बंधुओं को बिना ब्याज का मूलधन राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया इस राशि से व्यापारियों को बडी राहत मिलती है और उनका व्यापार का रूटीन बना रहेगा।