कटनी। नगर पालि निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनांतर्गत वैज्ञानिक रीति से कचरे का प्रसंस्करण निपटान हेतु रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज पड़रवारा के पास एमएसडब्ल्यू प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त द्वारा कचरे प्रसंस्करण की मशीनरी बढ़ाये जाने लेण्डफिल सही करने पुराने वाहनों को बदलकर नये वाहनों को संचालित करने एवं वाहनों के ट्रेकिंग सिस्टम की कार्य व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश के साथ-साथ नोडल अधिकारी आदेश जैन एवं स्वतंत्र प्रबंधन ईकाई को योजना के प्रावधान अनुसार कंसेशनायर से सभी कार्य समयसीमा में कराने व सफाई कार्य व्यवस्थाओं में हर पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्यवाही प्रारंभ करने तथा समय समय पर कचरा संग्रहण किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान आदेश जैन नोडल अधिकारी युगल दुबे स्वतंत्र प्रबंधन ईकाई डिप्टी जीएम अनुपम मिश्रा एवं प्रबंधक प्रोजेक्ट हेड शान्तनु उपस्थित रहे।