VIDEO*हम आपको बता दें कि पन्ना जिले के मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले रानीपुरा के ग्रामीण पिछले कई सालों से अपने यहां पक्के पहुंच मार्ग बनवाने की मांग को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन बार-बार मांग करने और आश्वासन मिलने के बाद भी यहांपर पक्का सड़क मार्ग न बन पाने से अब ग्रामीणो के सब्र का बांध टूट पडा है, यही कारण है कि रानीपुरा के सैकड़ो लोगों ने गांव के बाहर एकत्रित होकर भैंस के सामने थाली, सीटी, शंख व बीन बजाकर और आवेदन देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का अनोखा
प्रयास किया है, ग्रामीणो का कहना है कि गांव में पक्का मार्ग न होने के कारण उन्हे बरसात के समय खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, गर्मियों में लोगों को धूल के गुबार से परेशान होना पडता है, वही बीमार पीडितों का तो कहना ही क्या, जिसको लेकर ग्रामीणो ने अब भैंस के आंगे बीन बजाने की कहावत सुनते सुनते अब भैंस को ही आवेदन ज्ञापन दे दिया है जो अब जिले भर में चर्चाओ का विषय बना हुआ है*