नरसिहपुर । ग्राम पंचायत सहजपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लुरहटा -श्यामखेडा के लोगों ने सड़क नहीं बनने से आक्रोशित होकर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते विरोध जताया । इसमें बताया कि 76 वर्षों से निवास करने 450 से अधिक लोगों की आबादी होने के चलते यहां अभी तक सड़क निर्माण नहीं करवाया गया। जहां प्रतिवर्ष बरसात में कीचड़ होने के चलते गांव के लोगों की दिनचर्या थम सी जाती है। पूर्व मे भी विधायक सासद को अवगत करा कर प्रशासन से रोड की मांग की जा चुकी थी, लेकिन अभी तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसका परिणाम ग्रामीण अभी तक भुगत रहे हैं । ग्राम मे 450 से अधिक मतदाता है, जिन्होंने इस वर्ष रोड नहीं तब तक वोट नहीं नारे के साथ आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय किया गया। वहीं स्कूलों में अध्यान करने बाले बच्चों से पूछा उन्होंने ने कहा कि हम लुरहटा में पढ़ते हैं हमें बरसात में बहुत दिक्कत का समाना करना पड़ता है । वही ग्राम में रहने वाले भाव सिंह लोधी ने बताया कि 10 बर्षो से कुलस्ते जी संसद है मंडला लोग सभा सीट से कई बार निवेदन कर चुके हैं कई बार जिला पंचायत कई बार वरिष्ठ सांसद कैलाश सोनी नरसिहपुर कलेक्टर से भी निवेदन कर चुके पर कोई सुनवाई नहीं हुई है व वही भाव सिंह लोधी ने कि हम लोगों को ग्राम लुरहटा से सहजपुरा राशन लेने के लिए जाना पड़ता है कभी दिक्कत होती है ।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट