कटनी। शासकीय बालिका छात्रावासों में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के नवाचार स्वरूप खोले गए पुस्तकालय अब सिर्फ छात्राओं के भाषा ज्ञान, बौद्धिक विकास और साहित्य बोध को ही नहीं बढ़ाएंगे बल्कि ये पुस्तकालय छात्राओं को कक्षा 12वी के बाद दी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मददगार भी साबित होंगे। अपने नवाचार के दूसरे चरण के तहत अब कलेक्टर श्री प्रसाद जिले के 28 शासकीय बालिका छात्रावासों में स्थापित किए गए पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उत्कृष्ट पुस्तकों के संग्रह की कार्ययोजना को क्रियान्वयित करने जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
*छात्राओं ने की थी कलेक्टर से मांग*
उल्लेखनीय है छात्रावासी बालिकाओं में भाषा ज्ञान, साहित्य बोध और बौद्धिक विकास को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दो चरणों में जिले के जिला शिक्षा केंद्र, आदिम जाति कल्याण विभाग और रमसा द्वारा संचालित 28 छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित कराए गए थे। जिसके सार्थक और सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के संग्रह की कार्ययोजना तैयार की गई । दरअसल इन छात्रावासों में भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और मार्गदर्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने उन्हें जल्द ही इस दिशा में प्रयास किए जाने आश्वस्त किया था।
*पुस्तकों के चयन के लिए बनाई गई समिति*
इसी दिशा में कदम उठाते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के इन 28 पुस्तकालयों में संचालित छात्रावासों में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को उपलब्ध कराने की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई गई। जिसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया जो इन पुस्तकालयों में संग्रहित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का चयन करे। इस समिति में सह प्राध्यापक तिलक महाविद्यालय चित्रा प्रभात, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शिवेंद्र चंद्रवार, परियोजना अधिकारी वन्य परिक्षेत्र अधिकारी बरही डा. गौरव सक्सेना, साक्षरता समन्वयक विवेक दुबे और निरीक्षक ओबीसी रंजीता जैन को शामिल किया गया। उक्त समिति द्वारा आज सोमवार को एक बैठक का आयोजन कर प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का चयन कर उसे सूचीबद्ध किया गया।
*प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक और मार्गदर्शक होंगी ये पुस्तकें*
कक्षा 12 वी के बाद दी जाने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर पुस्तकों का चयन किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस से संबंधित ,परीक्षा तैयारी की मार्गदर्शिका और शिक्षा सामग्री की पुस्तकों को इसमें शामिल किया गया है। ये पुस्तकें जिले के कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 से संबंधित छात्रावासों और कन्या परिसर छात्रावास में संचालित पुस्तकालयों में वहां की छात्राओं को उनकी कक्षाओं के अनुरूप ये पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
*पुस्तकों के साथ साथ काउंसलिंग भी होगी उपलब्ध*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्रावासी बालिकाओं को बेहतर और मनचाहा बनाने के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी संबंधितों को दिये हैं। काउंसलिंग के जरिए छात्राओं के पसंदीदा क्षेत्र और उनकी बौद्धिक क्षमता का आंकलन कर उन्हें कैरियर से संबंधित क्षेत्र चयन करने को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिसके बाद वे अपने पसंदीदा और निर्धारित लक्ष्य अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं का चयन कर उनसे संबंधित तैयारी कर सकेंगे।
*इन क्षेत्रों में कैरियर बनाने मिलेगा मार्गदर्शन*
काउंसलिंग और पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के माध्यम से छात्राएं इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, विधि, रेलवे, बैंकिंग, हम अग्निवीर, सुरक्षा, सिविल सर्विसेज, डाक विभाग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी। इसके अलावा कक्षा 12 वी के बाद सीधे प्रशासकीय सेवाओं के लिए दी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगी।