भुवनेश्वर केवट रिपोर्टर
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने शनिवार को विकासखंड नारायणगंज के कोंडरा माल, चिरईडोंगरी, नारायणगंज, बीजेगांव, मानेगांव एवं बबलिया माल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर से मतदाता सूची के द्वितीय पुनरीक्षण के तहत की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक परिवारों से संपर्क करने तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत हो चुके व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से काटने तथा स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित होने वाले व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से काटने के लिए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। बीएलओ ग्राम में मतदाता सूची का वाचन करें, सूची के शुद्धिकरण में ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त करें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मतदाता सूची में अंकित नामों का रेंडम आधार पर सत्यापन किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रैम्प तथा शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए निर्वाचन के दौरान निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।
Jansampark Madhya Pradesh
Election Commission of India
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh