कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय कटनी, तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़, बरही, ढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटनी श्री धरमिन्दर सिंह राठौड द्वारा सरस्वती माँ एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रविन्दर सिंह, विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश आशुतोष मिश्रा, डी0के0सिंह सहित अन्य न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कटनी सहित अन्य अधिवक्तागण, जिला अभियोजन अधिकारीगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
श्री निलेश कुमार जिरेती सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ने बताया कि, नेशनल लोक अदालत में राजस्व, नगर-निगम तथा अन्य संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन एवं बिजली, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा समेत अन्य प्रकरणों का पक्षकारों के द्वारा आपसी राजीनामे से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरणों के निराकरण हेतु 25 खण्डपीठों का गठन तथा राजस्व विभाग में कुल 23 खण्डपीठ का गठन किया गया था।
लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 6820 प्रकरण एवं न्यायालय के 7016 लंबित प्रकरणों को रैफर किया गया था, जिनमें से प्री-लिटिगेशन के 3615 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें 3617 लोग लभान्वित हुए एवं इन प्रकरणों में 11258262 रूपये की राशि जमा की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 1425 प्रकरणों का निराकरण हुआ, परिणामस्वरूप 2933 लोग लाभान्वित हुए एवं राशि 39631830 रूपये अवार्ड की गई।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उक्त लंबित प्रकरणों में चौक बाउंस के 78 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें श्री अरूण गोयल न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में 35 लाख रूपये के चौक के प्रकरण का भी निराकरण किया गया। इसी प्रकार उक्त लंबित प्रकरणों में कटनी जिले के समस्त न्यायालयों में पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित लगभग 150 प्रकरण तथा 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित 02 प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से अनुज कुमार चंसोरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायाधीशगण, अन्य विभाग के समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा कटनी जिले के समस्त पक्षकारगण का आभार व्यक्त किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh