कटनी ( 7 सितंबर)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 14 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री पासी ने बताया की आयोजित रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पद जैसे ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्यूकेटिव, बीमा अभिकर्ता, आई. टी. आई. डिप्लोमाधारी एवं अप्रेंटिशिप आदि की भर्ती के अवसर बेरोजगारों को रोजगार मेले के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे।
जिले के ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है और जो कटनी जिले में मध्य प्रदेश के अन्य जिलो में तथा अन्य प्रदेशो में कार्य करने के इच्छुक है, ऐसे बेरोजगार आवेदक लिंक https://forms.gle/3gkog4pE9uYXbFPF8 पर अपना पंजीयन कर सकते है। अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित गूगल फार्म पर आवेदन पत्र अपलोड कर सकते है या क्यू.आर कोड स्केपन करके पंजीयन फार्म भर सकते है।