फतेहपुर जनपद के पुर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड उपकेंद्र खागा मानू का पुरवा में कर्मचारी सुरक्षा एवं गुडवक्ता शिविर अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें सभी कनटेक्टर और हेल्परों का सिप्टी मीजर नियमानुसार काम करने वाले को सम्मान दे कर उसे प्रोत्साहित किया गया।
आप लोगों को बता दें कि इस कार्यक्रम में जो भी सेप्टी बेल्ट, सेप्टी जूता, सेप्टी हेल्मेट,प्लाश,दस्ताना, अर्थिंग चैन, सीढ़ी और रेडियम लगे वर्दीधारण कर काम करने वाले लोगों को एक्सिएन अनिल कुमार मिश्र और जेई मुरारीलाल दुबे द्वारा पुरस्कृत किया गया। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि
फतेहपुर जिले के लगभग साठ कन्टेक्टरों में सबसे ज्यादा नियमानुसार काम करने वाले अमरजीत यादव को एक्सिएन अनिल कुमार मिश्र द्वारा बेस्ट अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। और कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का काम किया। इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय एसडीओ,जेई, लाईन मैन,कन्टेक्टर और हेल्फर मौजूद रहे।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।