रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले के माखन नगर में मेन रोड स्थित एक लाइसेंसी शराब दुकान में शराब के नाम पर लूट का खुला खेल चल रहा है जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। शराब की बोतलों पर एमआरपी रेट को ताक पर रखकर शराब की बिक्री के नाम पर की जा रही अवैध वसूली। आबकारी विभाग की अनदेखी और नियमों को तक पर रखकर अवैध वसूली सहित शराब खरीदने वालो के साथ अवेध लूट का खेल चल रहा है से भी वायरल वीडियो के बाद इनकार नहीं किया जा सकता है। एक बोतल पर चल रही है 20 से 25 रुपए की वसूली। वायरल वीडियो में एक ग्राहक के साथ जब बीयर की बोतल पर 25 रुपए ज्यादा की डिमांड हुई तो दुकान पर मौजूद सेल्समैन
ने बेधड़क कहा कि इतने में ही बेची जा रही है, लेना है तो लो…? वायरल वीडियो में ग्राहक ने यह कहा कि जब लाइसेंसी ठेकेदार का नंबर शिकायत करने मांगा तो वो भी उपलब्ध नहीं कराया गया। ज्यादा पूछताछ करने पर लड़ने पर शराब दुकान के स्टाफ उतारू हो जाता है। शराब दुकानों पर चल रही इस मनमानी पर आबकारी विभाग का ध्यान नहीं जाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है???अब देखते है कि क्या उक्त लाइसेंसी शराब दुकान पर कोई वैधानिक कारवाई जांच के बाद होंगी या नहीं बड़ा सवाल…..???