15 अगस्त की सभी देशवासियो एवम क्षेत्रवासियो को बहुत बहुत शुभकामना महापौर प्रिती संजीव सूरी अध्यक्ष मनीष पाठक आयुक्त विनोद शुक्ला
अमृत 2.0 योजनांतर्गत अनुमानित लागत 50 करोड़ के डीपीआर अनुसार शहर के विभिन्न स्थानों पर नवीन
पाइपलाइन विस्तार। नवीन पानी की टंकियों का निर्माण कर निर्धारित प्रेशर से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित
करना ।.
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत डोर टू डोर कचरे का संग्रहरण करना।
सुगम यातायात व्यवस्था हेतु 07 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। भविष्य में सिटी बसों में वृद्धि की
जायेगी जिससे कर्मचारियों, मजदूर, विद्यार्थी एवं आमजनों को बेहतर, सस्ती, सुलभ परिवहन सेवा मिल सके एवं
ट्रांसपोर्ट नगर योजना शीघ्र प्रारंभ कराने के प्रयास जारी ।
शहर में 45 वार्डो में रोड, नाली, सड़क, विद्युत लगभग 50.00 करोड़ के विकास कार्य प्रस्तावित ।
शहर के 45 वार्डो के 06 चौराहे जिसमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर, अटल मार्ग, बिरसा मुण्डा, सावित्री बाई फुले, हेमू
कालाणी, भगवान परशुराम चौराहा का कार्य प्रस्तावित ।
नागरिकों से विनम्र अपील
न गंदगी करें न करनें देवें, सार्वजनिक स्थलों मुख्य मार्गो, गलियों बाजारों पार्क, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक
संस्थानों, कार्यालयों के आसपास कचरा न डालें एवं सफाई बनाये रखें।
अपनें अपने घरों में जैविक अजैविक कचरे को पृथक-पृथक रखनें हेतु हरी एवं नीली डस्टबिन का उपयोग करें।
पेयजल का अपव्यय न करें। जल संरक्षण की दृष्टि से अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग
आवश्यक है। जल ही जीवन है।
नगरपालिक निगम के बकाया कर, संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर, स्वच्छता कर का समय पर भुगतान कर
शहर विकास में सहयोग प्रदान करें।
सार्वजनिक मार्गों में अतिक्रमण न कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में प्रशासन का सहयोग प्रदान करे।