सेवा टीम समिति द्वारा सिहोरा थाने परिसर में थाना प्रभारी एवं सभी पुलिस कर्मियों के साथ में राखी बांधकर सेवा टीम की बहनों दीक्षा ठाकुर, आकांक्षा मिश्रा, नेहा ठाकुर, सिमरन ठाकुर, मुस्कान कार्डा ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया तथा हमेशा प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। जिस दौरान थाने परिसर में सभी पुलिस कर्मियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। सेवा टीम समिति के प्रमुख ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के लोग त्यौहार पर भी अपने घर नहीं जा पाते, जब हम अपने घर पर त्यौहार मनाते हैं तब भी वह अपनी ड्यूटी करते हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनका परिवार बनकर उनके साथ त्यौहार मनाएं। समिति के सदस्य हमेशा से ही अपनत्व की भावना के साथ बढ़-चढ़कर समाज में सभी का सहयोग करते है। कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी इन लोगों ने अपनी सेवा के माध्यम से बड़ा योगदान दिया था। थाने परिसर में इस दौरान सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह के साथ समिति से ऋषभ द्विवेदी, दीपक साहू, आशीष नामदेव, पवन कुशवाहा, सत्यम तिवारी, प्रियांशु पाण्डेय, ज्ञानसागर द्विवेदी, रोशन साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।