सर्व विदित है कि पुलिस महकमा एक अनुशासित विभाग है जिसमें कार्य करने वाला प्रत्येक
पुलिसकर्मी जहां एक ओर स्वयं को अनुशासित रखते हुए अपना कर्तव्य करता है वही दूसरी ओर समाज में
भी अपने अच्छे कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ता है। पुलिस विभाग की सेवा के उतार-चढ़ाव देखने के बाद
एक पुलिसकर्मी के जीवन में एक ऐसा दिन आता है जिस दिन वह अपने द्वारा विभाग की सेवा में किए
गए सभी कार्यों को याद कर अपने पदीय कर्तव्यों से मुक्त हो रहा होता है इस दौरान एक पुलिसकर्मी बड़ी
मिश्रित सी मानसिकता के साथ विभाग से विदा लेता है।
यूं तो अन्य विभागों में भी सेवानिवृत्ति एक विभागीय कार्यवाही है परंतु पुलिस विभाग में
सेवानिवृत्ति एक बहुत ही अमूल्य क्षण होता है इस दौरान पुलिसकर्मी जहां अपनी सेवाकाल के दौरान अपने
कनिष्ठ एवं वरिष्ठ जनों के साथ की गई सेवा को याद कर भावुक होता है वहीं दूसरी ओर गरिमामयी सेवा
के उपरांत जिम्मेदारी से मुक्त होने की खुशी भी मन में होती है।
इसी क्रम में आज जिले में विभाग से लंबी सेवा के उपरांत सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों
के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिले से आज कार्यवाहक निरीक्षक श्री राजेश सिंह बघेल,
कार्यवाहक उनि. रामयश मिश्रा, कार्यवाहन सउनि वीरेन्द्र प्रताप सिंह जी सेवानिवृत हो रहे हैं।
पुलिस नियंत्रण कक्ष कटनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस कप्तान श्री
अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों से रूबरू होकर उनसे विभाग की सेवा के
दौरान उनके अनुभव साझा किए, इस दौरान सभी सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने अनुभव बताते हुए
इस विभाग में की गई उनकी सेवा को उनके लिए एक सौभाग्य बताया उन्होंने कहा विभाग की सेवा के
दौरान उन्हें अत्यधिक आदर और सम्मान प्राप्त हुआ, वहीं लोगों की समस्याओं को सुनना एवं उसका
निराकरण करना अपने आप में ही एक गर्व की अनुभूति होती है जिसे महसूस कर पाने में वे सक्षम रहे
इसके लिए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वल्पाहार भी रखा गया था उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्री मनोज केडिया, सूबेदार रविन्द्र सिंह सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
गण मौजूद रहे, कार्यक्रम समाप्ति उपरांत सभी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।