नर्मदापुरम। 01,सितम्बर,2023। जिले में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम्स की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाएं। बैठक में मातृत्व मृत्यु दर, टीकाकरण, रैफरल सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा कर प्रतिमाह रिपोर्ट दें। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमएचओ को दिए। उन्होंने बैठक में मातृत्व मृत्यु दर के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित महिला के परिजनों से भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पांजराकला निवासी गर्भवती महिला कल्पना चौरे की मृत्यु के प्रकरण में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि स्वास्थ्य संबंधी जांचे समय-समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ की जाए। जिला स्तरीय टीम से गर्भवती महिलाओं की इन जांचों का क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने दस्तक अभियान एवं सघन मिशन इंद्रधनुष 0.5 क्रियान्वयन की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि दस्तक अभियान में चिह्नित किए गए गंभीर कुपोषित बच्चे, एनीमिक बच्चे एवं जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का बेहतर उपचार प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डाटा संबंधी अशुद्धियों को भी दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार सहित सभी बीएमओ उपस्थित रहें।