कटनी (1 सितंबर ) – कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने वेयर हाउस में रखी नॉट एफएलसी ओके मशीन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते की मौजूदगी रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अमले को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच हेतु नियंत्रण कक्ष पहुंचकर फुटेज का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने व्यवस्थाएं चाक – चौबंद और दुरूस्त रखनें के निर्देश निर्वाचन पर्यवेक्षक आर.के बड़गैया को दिए।