रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। हिंदू समाज ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सिवनी मालवा को नगर में गोवंश के लिए उचित स्थान देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गौ पालको द्वारा गोवंश को छोड़ दिया जाता है। जिससे वह मेंन रोड पर रहने के कारण वाहनों द्वारा दुर्घटनाएं होने से घायल एवं उनकी मृत्यु तक हो जाती है इससे आमजन परेशान है, सनातन धर्म में गोवंश को माता का दर्जा दिया गया है। सिवनी मालवा में गो तस्करी भी तेजी से हो रही है , कुछ दिन पूर्व भीलटदेव में चार गायों को ट्रक द्वारा कुचला गया , और कल ही जय स्तंभ चौक पर एक गोवंश के पैर पर से गाड़ी निकली जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई, लगभग प्रतिदिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं । इसमें व्यक्ति भी घायल हो रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए एवं गोवंश को उचित स्थान पर रखा जाए । अगर 7 दिवस में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो समस्त हिंदू समाज के साथ मिलकर तहसील कार्यालय का घेराव एवं चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। रोड पर गोवंश के रहने से एक तरफ ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है तो दूसरी ओर दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है। सिवनी मालवा शहर के पास में गौशाला की मांग कई महीनो से की जा रही है इस बीच जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया था। और इस संबंध में कलेक्टर महोदय से भी चर्चा की गई थी लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला समस्या जस की तस बनी हुई है। इस समस्या के लिए शासन एवं आमजन को मिलकर एक गौशाला का संचालन करना होगा। जिसमें सुरक्षा के साथ दाना पानी की व्यवस्था भी हो। तभी इस समस्या से निजात मिलेगा एवं मूंक पशुओं की रक्षा हो सकेगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।