कटनी (31 अगस्त)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जनपद क्षेत्र बड़वारा की ग्राम पंचायत विलायत कलां में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रस्ताव और तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 15वां वित्त एवं मनरेगा मद से नवीन तालाब निर्माण कार्य हेतु 23.22 लाख रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है तथा ग्राम पंचायत विलायत कलां को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने एएस, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 एवम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जारी निर्देशों, शर्तों और प्रतिबंधों के अधीन जारी की है तथा निर्माण एजेंसी को सशर्त पालन करते हुए नवीन तालाब निर्माण कार्य कराए जाने की निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों की मांग पर इस जल संरचना के निर्माण से पर्याप्त मात्रा में जल संचित हो सकेगा एवं स्थानीय ग्रामीणों और श्रमिकों हेतु 5203 मानव दिवसों का सृजन हो सकेगा। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को जारी प्रशासकीय स्वीकृति में अंकित निर्देशों का पालन करते हुए त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।