सिलौंडी उपतहसील भवन में पंचायत सचिव कुंज बिहारी चमपुरिया जी के कुशल नेतृत्व में पौधों को राखी बांधने का कार्यक्रम हुआ । सभी लोगों ने पौधों को राखी बधंकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है । इसी तरह हर वर्ष हल्का नर्सरी में भी पौधों को राखी बधंकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जाती है । कार्यक्रम में अतरसुमा सरपंच सुशील परस्ते ,पूर्व उपसरपंच सिलौंडी प्रहलाद सेन ,सचिब कुंज बिहारी चमपुरिया , जनशिक्षक संतोष बर्मन, सीता राम गडारी , ओम प्रकाश ,बिहारी बर्मन , बबला राय ,युवा पत्रकत धीरज जैन रहे ।