सिहोरा जिला आंदोलन में 5 को अपनी ताकत दिखायेगा
सिहोरा- जैसे ही आप सिहोरा खितौला की किसी दुकान में प्रवेश करेंगे आपकी नजरों के सामने एक बोर्ड होगा जिसमे लिखा होगा -“जिला सिहोरा अबकी बार,जिला नहीं तो वोट नहीं”।जिला की मांग पर विगत 16 अगस्त को बाजार को पूर्ण बंद कर अपनी बात रख चुका व्यापारी वर्ग अब अपने प्रतिष्ठानों पर ऐसे बोर्ड लगाकर इस लड़ाई को लगातार जारी रखे हुए है।
5 को संख्याबल के साथ प्रदर्शन-
दो दिन के ऐतिहासिक बंद के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इसके बाद सरकार स्तर से कोई सकारात्मक संकेत मिलेंगे पर सरकार तो सरकार स्थानीय विधायक और सत्ता संगठन तक ने कोई संवाद स्थापित करना उचित नहीं समझा।सत्ता संगठन के इस प्रकार के सिहोरा विरोधी रवैए से सिहोरावासी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है।आंदोलित समिति ने व्यापारियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर आगामी 5 सितंबर को विशाल रैली करने का आह्वान किया है।